सूचना का अधिकार

सूचना का अधिकार सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 5 के अनुसार, श्री प्रणव क्षीरसागर, ‘वैज्ञानिक – ई’, को आघारकर अनुसंधान (एआरआई) में “केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी” के रूप में नियुक्त किया गया है। (मोबाइल नं : 9356558810)।
डॉ. एस. के. सिंह, ‘वैज्ञानिक – जी, जैव विविधता – कवक समूह’ (मोबाइल नं : 9552709158), सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत अपीलीय प्राधिकारी होंगे।

संस्थान की जालस्थल पर सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अध्याय II की धारा 4(1)(ब) के अंतर्गत प्रदर्शित की जाने वाली जानकारी का विवरण.